alt="विवादित जमीन पर स्कूल निर्माण कार्य पर एसडीएम ने लगाई रोक" width="600" height="400" /> विवादित जमीन पर स्कूल निर्माण कार्य पर एसडीएम ने लगाई रोक[/caption] इसे भी पढ़ें- कोरोना">https://lagatar.in/effect-of-corona-heavy-damage-to-tourism-industry-in-jharkhand-all-tour-packages-closed-75-thousand-people-affected/91257/">कोरोना
का असर : झारखंड में पर्यटन उद्योग को भारी क्षति, सभी टूर पैकेज बंद, 75 हजार लोग प्रभावित
एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने दी जानकारी
जांच के लिए रमजानपुर पहुंचे एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि, टाटा के अधिकारियों द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था कि, जिस जमीन पर स्कूल निर्माण किया जा रहा है, वो जमीन टाटा कंपनी की है. उसी आवेदन के आलोक में फिलहाल स्कूल निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही आगे की कार्यवाई की जाएगी. अगर जांच के दौरान यह सरकारी जमीन पाई जाती है, तो नियमानुसार कागजी कार्रवाई कर स्कूल निर्माण की अनुमति दे दी जा सकती है. देखिए वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=TrY_2DfTrLMइसे भी पढ़ें- अंतर्राष्ट्रीय">https://lagatar.in/local-people-opposed-the-team-that-arrived-to-survey-the-land-of-the-international-cricket-stadium/91250/">अंतर्राष्ट्रीय
क्रिकेट स्टेडियम की जमीन का सर्वे करने पहुंची टीम का स्थानीय लोगों ने किया विरोध [wpse_comments_template]